तुमने पतंग बनाई
और कहा उड़ो
फिर तुमने धागा भी बनाया
और कहा बंधो
तुमने जीवन की नियति तय कि
बंधे हुए उड़ो
पर यह उड़ान कि मंजिल तो नहीं
इस लिए मैंने तुम्हारी बनाई
पतंग, धागे और कहे में
कभी विश्वास नहीं किया
और लोगों ने कहा कि
मैं नास्तिक हूँ .
और कहा उड़ो
फिर तुमने धागा भी बनाया
और कहा बंधो
तुमने जीवन की नियति तय कि
बंधे हुए उड़ो
पर यह उड़ान कि मंजिल तो नहीं
इस लिए मैंने तुम्हारी बनाई
पतंग, धागे और कहे में
कभी विश्वास नहीं किया
और लोगों ने कहा कि
मैं नास्तिक हूँ .
No comments:
Post a Comment