Thursday, June 5, 2008

कपड़े

समय की अलगनी पर
अब भी लटके पड़े हैं
मेरे द्वारा उतारे गए
कितने जिस्म
जो लोगों को कपड़े दिखते हैं

एक जिस्म वह है
जो छोड़ आया था
माँ की स्नेहिल क़दमों के तले
जो अब तक सिसक रहा है
वहीं पड़े
एक जिस्म वह जो
अब तक रोता है
बाप की छाती से लगकर कि
मैंने कुछ बनने का
वायदा किया था

दूर से आती है
मेरे अरमानों के सिसकने की आवाजें
वहीं मेज पर पड़ी है
मेरी पहली कमाई से
खरीदी गई शाँल
जो पिता के लिए थी, जिसे
ओढ़कर भईया अब भी देखते हैं मुझे
जब तब

आदमी की तो फितरत है
क्यों समय!
अब तुम भी
कपड़े बदलने लगे


3 comments:

Puja Upadhyay said...

bahut acchi kavita hai

Mohnish Kumar said...

good, very good.
as i always said blog is the democratizing agent in new world order which has the inclusive character different from current media empire.

Anonymous said...

pariwaar se duri ka marm aur samay par teekha vyang. wah!!
"aadmi ki to fitrat hai, kyon samay ? ab tum bhi kapde badalne lage"
amit yah tumhaari ek aur achchhi kavita hai. ........ pyaar